चौपाटी गार्डन में विष्व योग दिवस मनाया गया

एसबीवाई बोम्बे की टीम से योग प्रशिक्षक की डिग्री प्राप्त करने वाले अजमेर से दो योग शिक्षक श्रीमति दिशा प्रकाश किशनानी व
हेमा (हीरू) पोपटानी और नीलू संतानी ने अजमेर मे चौपाटी गार्डन में विश्व योग दिवस के उपलक्ष में योग की कुछ क्रियाएं, कुछ आसान व प्राणायाम करवाया। सिंधी लेडीज क्लब कुल 25 मेंबर्स उपस्थित थे। जिन्होंने बहुत ही उत्साह और उमंग से भाग लिया।

error: Content is protected !!