योग से हो दिनचर्या की शुरुआत— शालिनी शर्मा

अजमेर, 21 जून()। योग विज्ञान और चिकित्सा प्रबंधन में परास्नातक और जिला योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री शालिनी शर्मा ने कहा कि योग से दिनचर्या की शुरुआत करने से पूरे दिन शरीर में ताजगी, स्फूर्ति और ऊर्जा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि रोग से बचाव चाहिए तो नियमित रूप से योग अपनाइए।
सुश्री शालिनी बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित योग शिविर में योगाभ्यास से पूर्व शिविरार्थियों को संबोधित कर रही थीं। शिविर का आयोजन वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ दीपक जैन, ईएनटी स्पेशियलिस्ट डॉ रचना जैन सहित अनेक चिकित्सक एवं हॉस्पिटल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। शिविर सुबह सवा छह बजे हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित किया गया था। हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन एवं वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

error: Content is protected !!