जलकुंभी की समस्या का निकाला जाए स्थाई समाधान – देवनानी

– बाडी नदी की पुलिया और दीवार क्षतिग्रस्त कभी भी दे सकती बड़े हादसे को न्यौता-देवनानी
– बांडी नदी पुलिया दो जगह से हुई क्षतिग्रस्त हादसे का न्यौता दे रही है

अजमेर 26 जून। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने सोमवार को बांडी नदी की रामनगर से सिने वर्ल्ड रोड को जोड़ने वाली पुलिया का निरीक्षण किया और वहा पानी लीकेज के चलते सुरक्षा दीवार के क्षत्रिगस्त होने पर गहरी चिंता जाहिर की। देवनानी ने कहा की यह पुलिया रामनगर को बी.के. कॉल नगर और हरिभाऊ उपाध्याय नगर को जोड़ने वाली शहर की प्रमुख पुलिया है। देवनानी ने आज गणपति नगर क्षेत्र का दौरा कर वहां पुलिया दीवार के क्षत्रिगस्त होने के बाद के हालातों का निरीक्षण किया और एडीए व नगर निगम के अधिकारियो को जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए कहा जिससे बड़े हादसे को होने से रोका जा सके। देवनानी ने प्रभावित गणपति नगर क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगो की समस्याएं सुनी और एक फीट तक धंसी बांडी नदी की पुलिया के जल्द दुरस्त करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियो को निर्देशित किया। साथ ही क्षेत्र में सीवरेज की समस्या की ओर भी देवनानी ने अधिकारियो का ध्यान आकर्षित करवाया और समाधान करने के लिए कहा। गणपति नगर में कॉलोनी के निवासियों ने देवनानी को पानी की समस्या से अवगत कराया वहा पर पेयजल की पाइप लाइन जो बांडी नदी के अंदर से डाली हुई थी क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति समय पर नहीं हो रही थी। देवनानी ने मौके पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता संपतलाल जीनगर को फोन कर अवगत कराया। अभियंता ने जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने का वादा किया ।
देवनानी ने बांडी नदी में फेल रही जलकुंभी को लेकर भी चिंता जताई और इसके स्थाई समाधान के लिए अधिकारियो को कहा जिससे आए दिन फैलने वाली इस जलकुंभी के जरिए होने वाली परेशानियों से स्थानीय लोगो को निजात मिल सके। देवनानी ने कहा की जलकुंभी को अस्थाई रूप से हटाया जाता रहा है जिसे कुछ दिनो बाद ही यह वापस से अपना फैलाव कर लेती है। देवनानी ने कहा की इसके लिए अधिकारियो को स्थाई समाधान अविलंब तलाशना होगा क्योंकि मानसून ने दस्तक दे दी है और ऐसे में यह समस्या कभी भी विकराल रूप ले सकती है। इस मौके पर पार्षद प्रतिभा पाराशर, मण्डल महामंत्री अरविन्द पाराशर, कन्हैया लाल जोशी, रमेश चन्द सैन, संजीव भटनागर, महेन्द्र टाक, संदीप कच्छावा सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!