अजमेर 8 जुलाई. आठवीं जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता लोहागल रोड स्थित करणी शूटिंग रेंज पर 9 से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 300 से भी अधिक युवा एवं सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राएं पुरुष महिलाएं भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ के अनुसार तीन दिवसीय प्रतियोगिता रविवार को प्रातः 8 बजे से करणी शूटिंग रेंज पर प्रारंभ होगी। इसमें यूथ जूनियर सीनियर एवं अन्य वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन 11 जुलाई को होगा। राठौड़ के अनुसार प्रतियोगिता के दौरान जिला टीमों का चयन किया जाएगा चयनित खिलाड़ी 14 से 25 जुलाई तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अजमेर का प्रतिनिधित्व करेंगे
राठौड़ के अनुसार उद्घाटन समारोह रविवार को सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के कर्नल अमरदीप सिंह होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि अजमेर जिला राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक कोरानी, स्वामी ग्रुप के चेयरमैन कंवल प्रकाश किशनानी, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान होंगे।
हिम्मत सिंह राठौड़
मो. 7976047189