लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत लगातार दो दिन तक अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में दूर दराज के गांवों से अपने रोग का उपचार कराने के लिए आने वाले रोगियों एवम रोगियों की देखभाल करने वाले परिजनों के साथ अन्य व्यक्तियो को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
सचिव लायन कमल बाफना ने बताया कि प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में क्लब साथी लायन हेमंत गट्टी के सहयोग से तीन सौ से अधिक व्यक्तियो को भोजन की सेवा दी गई
अध्यक्ष लायन अनिल कुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि सभी आगंतुक व्यक्तियो को सम्मान के साथ भोजन की सेवा दी गई`
*मनीष पाटनी,अजमेर*