अजमेर। श्रावन मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर आज शिव बाग नया बाजार स्थित प्राचीन मराठा कालीन मंदिर अर्द्ध चंद्रेश्वर महादेव पर पंचामृत अभिषेक किया गया।
मंदिर के पुजारी श्याम शुक्ला ने बताया कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर आज अर्द्ध चंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर दूध दही चंदन शहद गंगाजल एवं पंचामृत से अभिषेक कर जल धारा का आयोजन किया गया एवं शाम को नयनाभिराम श्रृंगार कर महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ! इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल जय किशन सोनी प्रवीण शुक्ला राव तुषार सिंह यादव सुलोचना शुक्ला अरविंद शुक्ला रोहित चौहान सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।