मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज बच्चों को जैन आगम संस्कृति पढ़ाएंगे
विद्यासागर तपोवन में चल रहे चतुर्मास के तहत हर रविवार को प्रातः 7:30 बजे से जैन समाज के 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों का धर्म शिक्षण प्रारंभ हो रहा है जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि हर रविवार को प्रातः काल 7:30 से 8:30 तक यह शिविर लगने जा रहा है
विद्यासागर तपोवन में चतुर्मास कर रहे मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज जैन समाज के बच्चों को जैन संस्कृति जैन आगम के विषय में पढ़ाएंगे मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज ने कहा कि जैन समाज के छोटे-छोटे बच्चे समाज का भविष्य है और आने वाले समय में समाज की जिम्मेदारी समाज के इन्हीं बच्चों पर होगी इन्हें धर्म का प्रशिक्षण देकर संस्कृति को चिरायु रखने की कोशिश की जाएगी जैन संस्कृति का प्रचार प्रसार होगा जियो और जीने दो के सिद्धांतों को कैसे जीवन में स्वीकार करना है यह सब प्रशिक्षण दिया जाएगा
णमोकार महामंत्र अनुष्ठान में आज शांतिलाल शकुंतला सोनी परिवार ने मुनि श्री को प्रातकाल प्रवचन सभा में शास्त्र भेंट किए जागृति मंच की ओर से सोनी परिवार को सम्मानित किया गया
मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज के नित्य प्रवचन प्रातः काल 8:15 विद्यासागर तपोवन छतरी योजना में हो रहे हैं