एसपी मीणा प्रकरण में बिचौलिये को जेल भेजा

अजमेर। रिश्वत मामले में निलम्बित एसपी राजेश मीणा के बिचौलिये रामदेव ठठेरा को सोमवार को अजमेर के जिला और सत्र न्यायालय में पेश किया गया। एसीबी द्वारा रिमांड नहीं मांगे जाने के चलते अदालत ने ठठेरा को आगामी 17 जनवरी तक जेल में रखने के आदेश जारी किये हैं। दूसरी तरफ इस मामले में फरार चल रहे अजमेर के निलम्बित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल का भी कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस सोनवाल की तलाश का दावा कर रही है।
रिमांड अवधि पूरी होने पर बचाव पक्ष के वकील अमृत सोनी ने अदालत के सामने तर्क दिया कि ठठेरा से अब न तो कोई पूछताछ शेष है और न ही कोई बरामदगी की जानी है। इसी तर्क से सहमत होते हुए अदालत ने ठठेरा को आगामी 17 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये। 17 जनवरी को ही मामले के मुख्य आरोपी अजमेर के निलम्बित एसपी राजेश मीणा को भी अदालत में पेश किया जाना है। मीणा का इलाज फिलहाल जयपुर के एसएम्एस अस्पताल में चल रहा है। इस मामले के एक अन्य आरोपी अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की फरारी भी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। पुलिस का दावा है सोनवाल की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस मामले में एसीबी की नजरें कुछ और बड़े नामों पर भी टिकी हुई बताई जा रही हैं, लेकिन एसीबी इन नामों का खुलासा फिलहाल करने को तैयार नहीं है।
error: Content is protected !!