अजमेर। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष एवं अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, त्रिपुरा, गुजरात एवं मिजोरम की पूर्व राज्यपाल तथा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री रहीं डॉ. कमला बेनीवाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लोकसभा प्रत्याशी चौधरी ने कहां की कमला बेनीवाल के निधन के समाचार से मुझे गहरा आघात लगा है। कमला बेनीवाल का व्यक्तित्व बहुआयामी रहा एवं उन्होंने राजनीति के अलावा भी सहकारिता के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान अशोक बिंदल देहात सेवादल के जिलाध्यक्ष जयशंकर चौधरी डॉ संजय पुरोहित आदि ने भी पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।