जैन समाज द्वारा अजमेर बंद कराने में सिन्धी समाज ने दिया समर्थन

अज़मेर 19 जुलाई-अजमेर शहर के सिन्धी समाज के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सकल जैन समाज द्वारा कल गुरूवार 20 जुलाई 2023 अजमेर बंद को सफल बनाने के लिए सहयोग देने का निर्णय लिया है।
कर्नाटक में विगत दिनों जैन मुनि कामकुमारनंदी जी महाराज की निर्मम हत्या करने से जैन समाज के साथ साथ सभी सनातन धर्मप्रेमी इस जघन्य अपराध से बुरी तरह से आहत हुए हैं और संपूर्ण देश में रोष व्याप्त है जिसके विरोध स्वरूप जैन समाज द्वारा दोपहर तक व्यापारिक बंद कराने का आह्वान किया गया है और केंद्र व कर्नाटक सरकार से मांग की है कि ऐसे समाज कंटकों व असामाजिक तत्वों को कडी कार्यवाही कर दण्डित किया जाये। समाज ने सभी व्यापारियों से स्वेच्छा से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने में सहयोग देने की अपील की है।
समर्थन देने वालों में कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, भगवान कलवाणी, नरेन्द्र बसराणी, जयकिशन लख्याणी, प्रकाश जेठरा, ईश्वर दास जेसवाणी, जीडी वृंदाणी, शंकर टिलवाणी, इसर भम्भाणी, हरकिशन टेकचन्दाणी व सिन्धी समाज अजमेर के कार्यकर्ता सम्मलित हैं।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!