जैन संत हत्या के विरोध में मौन जुलूस में विधायक देवनानी भी हुए शामिल,घटना की निंदा करते हुए सीबीआई जांच और संतो को सुरक्षा देने की मांग ,केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
केन्द्र सरकार पहल कर सीबीआई जांच करे दोषीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए – देवनानी
,
अजमेर 19जुलाई। कर्नाटक के बेलगाम मे हिरकोडी जैन तीर्थ के जैन आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदी महाराज की 5 जुलाई को हुई निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को जैन समाज की और से निकाले गए मौन जुलूस में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी भी शामिल हुए। नया बाजार चौपड़ पर आयोजित सभा में देवनानी भी मोजूद रहे और जैन संत की निर्ममतापूर्व हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा और संतो को सुरक्षा देने की मांग की। इसको लेकर देवनानी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जैन समाज की मांगों पर विचार कर चतुर्मास के दौरान उन्हें सुरक्षा देने की बात कही है।देवनानी ने कहा की अहिंसा शांति और सद्भाव का संदेश देने वाले जैन आचार्य के साथ जिस तरह की वारदात हुई है वो बेहद विभित्स और निंदनीय है। देवनानी ने कर्नाटक सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप भी लगाया और कहा की कांग्रेस राज में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो जातें है। देवनानी ने कहा की इस घटना के बाद से पूरे देश में जैन समाज के अलावा सर्व
