उपसचिव महावीर प्रसाद रामावत तथा सांख्यिकी अधिकारी ललित मत्तड सेवानिवृत

अजमेर, 31 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग सत्कार समिति की और से उपसचिव श्री महावीर प्रसाद रामावत तथा सांख्यिकी अधिकारी श्री ललित मत्तड को सेवानिवृत्ति पर समारोहपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता ने कहा कि दिन प्रतिदिन आयोग में कार्य का भार तथा आमजन की अपेक्षाओं में वृद्धि हुई है। इन सबके साथ तालमेल करते हुए राजकीय दायित्वों की चुनौती का दोनों कार्मिकों द्वारा सहजता तथा ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया गया। संपूर्ण आयोग परिवार आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखी भविष्य की कामना करता है।

मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता, विधि परामर्शी श्री भंवर भदाला तथा विशेषाधिकारी श्री चेतन कुमार त्रिपाठी ने भी सेवानिवृत हो रहे दोनों अधिकारियों के स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपसचिव श्री अजय सिंह चौहान, सत्यनारायण शर्मा, संयुक्त निदेशक (आईटी) श्री विनोद कुमार ठाडा एवं मुख्य लेखाधिकारी श्रीमती रेखा कुमारी सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन अनुभाग अधिकारी श्री दिनेश सिंगोदिया द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!