वार्ड 80 चट्टानेश्वर महादेव मन्दिर के पास रजत पथ कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का हुआ शुभारम्भ ।
अजमेर 04 अगस्त। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने वार्ड 80 में सड़क का निर्माण का किया विधिवत शुभारम्भ। देवनानी ने बताया कि वार्ड 80 स्थित रजत पथ कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य के लिए उन्होने विधायक कोष से 5.75 लाख की राशि स्वीकृत की है।
देवनानी ने बताया कि वार्ड के क्षेत्रवासियों ने उनको कुछ माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए अवगत कराया था वित्तिय स्वीकृती जारी होने के बाद आज सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। वार्ड में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने देवनानी का स्वागत और अभिनन्दन किया। देवनानी ने क्षेत्रवासियों को बताया कि समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता है और विकास कार्य निरन्तर जारी रहेगा।
इस दौरान इस दौरान स्थानीय पार्षद धर्मेंद्र सिंह चौहान, पं. दिव्य प्रकाश, भोलानाथ आचार्य, भवानी सिंह, अक्षय सिंह, शकुंतला देवी, प्रदीप यादव, मंजुला, गजराज सिंह, पुष्पा कंवर, जातवेद जी सोनी, युवराज सिंह, सलमा जी आदि मौजूद रहे ।