अजमेर 4 अगस्त ( ) श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आमसभा, वर्षा कालीन गोठ व वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन कार्यक्रम 5 अगस्त शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से बट बाय गणेश जी, पुष्कर में आयोजित किया जायेगा।
संस्था के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना व सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ होगा इसके पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनायेंगे जिसकी उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा पुष्टि कर अनुमोदन किया जायेगा। कोषाध्यक्ष चंद्र नारायण अग्रवाल द्वारा संस्था का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जायेगा। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत कर संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला जायेगा। संस्था के जिन सदस्यों का अगस्त माह में जन्म दिन आता है उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड भेंटकर अभिनंदन किया जायेगा । इसके बाद संस्था की वर्षा कालीन गोठ, मनोरंजन व गेम्स तथा संस्था के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन किया जायेगा l खेलकूद कार्यक्रम के लिए जे सी एरन, कमल शर्मा व राजेंद्र अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम का समापन संस्था सदस्यों के स्नेह भोज के साथ होगा।
संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने संस्था के सभी सदस्यों से इन कार्यक्रमों में समय पर पहुँचने का आग्रह किया है।
प्रवीण अग्रवाल
महासचिव
श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल,अजमेर
9530254798