डॉ.रघु शर्मा के अजमेर हटूंडी स्थित BED कॉलेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा अनावरण आगमन पर गेगल टोल पर कांग्रेस जनों ने रघु शर्मा का 51 किलो की माला,शौल ओढ़ाकर स्वागत किया ।
इस दौरान मनोनीत पार्षद हेमंत शर्मा,शक्ति प्रताप सिंह राठौड़,महेश चौहान,पार्षद भरत यादव,पार्षद मनवर ख़ान,,पूर्व मंत्री NSUI अभिषेक सेमसन,पार्षद नितिन जैन,पार्षद कवि लोकेश चारण,पार्षद कपिल सारस्वत,हिमांशु गर्ग,पार्षद सैयद फ़ैसल,पार्षद हेमंत जोधा सहित सैंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।