बंदरों के आतंक से राहत दिलाने की मांग

अजमेर । नगर निगम अजमेर वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने नगर निगम अजमेर के आयुक्त सुशील कुमार को पत्र लिखकर वार्ड 62 में बंदरों के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है। पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि अजमेर शहर में बन्दरों द्वारा मचाया गया उत्पात चरम सीमा पर है ।
अजमेर शहर के कई क्षेत्रों में बन्दरों द्वारा गत कई माह झुण्ड रूप में आकर उत्पात मचाना, छत पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन खोलना, पानी में क्रीड़ा करना, टंकियों के ढक्कन तोड देना, छत एवं बाल्कनियों में रखे गमले, पेड़-पौधों को नष्ट करना, छतों पर सूख रहे कपडे ले जाना, उन्हें फाड़ देना आदि आम बात हो गई है परन्तु बीते दिनों से ये बन्दर झुण्ड के रूप में आकर पुरुषों-महिलाओं एवं बच्चों पर आक्रमण करना एवं उन्हें काट लेना अब बड़ी समस्या हो गई है l गत 4-5 दिनों में इन वानरों ने वार्ड-62 में भयंकर रूप से आंतक मचाकर कई क्षेत्रवासियों पर आक्रमण कर, उन्हें काट लिया है ।बंदरों के उत्पात से
घनश्याम इन्द्रा कॉलोनी मंजू देवी घुघरा घाटी , टीकम भाटी मीरशाह अली जयपुर रोड, पृथ्वीराज जोधावत शिवपुरी पवनसुत कॉलोनी घायल हो गए हैं ।उत्पाती बन्दरों ने झुण्ड के रूप में आक्रामक रूख अपनाते हुये इन नागरिकों के कान पर, पिण्डली पर, हाथ पर एवं गर्दन पर काफी गहराई तक काट खाया है। जिन्हें तुरन्त ही चिकित्सालय ले जाया ।
पार्षद तुनवाल ने नगर निगम आयुक्त से एक ज्वलंत समस्या का से तत्काल राहत दिलाने की मांग की है।

error: Content is protected !!