प्रदेश कांग्रेस सचिव का स्वागत कर संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपी

अजमेर 9 अगस्त ( ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव व अजमेर की प्रभारी रूबी खान जी के अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद के नैतृत्व में ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों ने रूबी खान को बुके व मोतियों की भेंटकर स्वागत किया तथा संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, पार्षद सर्वेश पारीक, आरिफ खान, प्रिंस ओबीड़ाया, गिरीश आसनानी, पुष्पेंद्र ओझा, राजेश ओझा, हमीद चीता, पंकज छोटवानी, अशोक दौराया, नरेश सोलीवाल, विकास चौहान कमल बैरवा, सुमीत मित्तल, निर्मल पारीक आदि पदाधिकारी शामिल थे

शैलेंद्र अग्रवाल,
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!