डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था ने बस्ती के बच्चों के संग मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस

77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन अजमेर शहर की विभिन्न बस्तियों में किया। अजमेर शहर कार्य प्रभारी विकास उबान ने बताया कि अजमेर में चार बस्तियों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम जीसीए कॉलेज के बाहर झाड़ू वालों की बस्ती में ध्वजारोहण किया गया। वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय रीजनल सेंटर अजमेर के निदेशक श्री अनुरोध गोधा ने ध्वजारोहण कर बच्चों को मिठाई और चॉकलेट बांटी तथा डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था की हर वर्ष की इस कोशिश के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद उसरी गेट स्थित लोहार बस्ती में ध्वजारोहण किया गया वहां भाजपा मंडल सदस्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। लोहार बस्ती में बच्चों ने देशभक्ति गीत भी सुनाए। सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई। इसके बाद परबतपुरा की ढोल वालों की बस्ती में ध्वजारोहण किया गया। जहां बच्चों ने देशभक्ति के गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा भारत माता की जयकारों से माहोल गूंज गया। इसके बाद एक अन्य लोहार बस्ती में ध्वजारोहण किया गया। जहां बच्चों को मिठाई और चॉकलेट बांटी गई। संस्था की सचिव सौम्या ने बताया कि संस्था द्वारा 5 शहरों में जहां संस्था कार्य कर रही है ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया ।

अलग अलग जगह पर कार्यक्रमों में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अनुभाग अधिकारी मनोज खत्री, गीता झा, सुनीता भार्गव, मधुसूदन दाधीच, हर्ष, ज्योति, निशा, अंजली, श्रुति, स्वाति, अन्नु, अनीता, निरमा, मनीषा,तुषार, मेघा, योगिता, ललित खत्री, मोनिका, महिमा, नेहा, कोमल, पायल , पूजा इत्यादि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!