लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्य युवा तपस्वी लियो अमृत लुणावत के 9 उपवास की तपस्या के उपलक्ष्य में उनके निवास स्थान पर लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के पदाधिकारियो व सदस्यों ने अभिनंदन कर सुख साता पूछी। इस अवसर पर लियो क्लब के सचिव संस्कार जैन ने कहा कि अल्पायु में अमृत लुणावत जी द्वारा तपस्या कर जिनशासन की प्रभावना करना सभी लियो साथियों के लिए प्रेरणा संदेश है। जैन ने बताया कि उनकी तप आराधना को देखते हुए उपस्थित लोगों ने भी भविष्य में व्रत, उपवास करने की इच्छा जाहिर की और कहा कि तपस्या कर्म, निर्जरा और आत्मा की शुद्धि का एक सशक्त माध्यम है। अतः वे भी उत्साहपूर्वक ध्यान व जप तप करेंगे। पर्यूषण पर्व के दौरान 3, 5 व 8 उपवास करने का प्रयास करेंगे।
तपस्वी अभिनंदन कार्यक्रम में लियो प्रांत 3233ई2 के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा, लियो कन्वीनर अनिल भंडारी, अध्यक्ष सीए मोहित कावड़िया सचिव संस्कार जैन, सीए प्रीतेश बड़ौला,उत्सव कोठारी, निखिल जैन, विमर्श जैन , अंकुश मुणोत, शुभम छाजेड़, अनुज तातेड़, सहित लियो
