अजमेर।शनिवार!20/8/23 अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा आज स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी 79 वी जन्म जयन्ती मनाई गई !बडी संख्या मे काग्रेंस के पदाधिकारीओ व कार्यकर्ताओ ने पंचशील नगर राजीव सर्किल स्थित राजीव स्मारक पर पुष्पाजंली अर्पित की गई व नारे लगाये गए राजीव गांधी अमर रहे ,जब तक सूरज चाँद रहेगा राजीव तेरा नाम रहेगा के नारे लगाये।सौरभ यादव उपाध्यक्ष अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (एस.सी. विभाग) नें बताया की इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान सरकार के सदस्य प्रताप यादव ने कहा की राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माण व भारतीय सुचना क्रान्ति के जनक थे।उन्होने युवाओ को देश निमार्ण मे भागीदारी निभाने हेतु सैदेव प्रेरित किया।भारत को विकसीत देश बनाने मे उनके द्वारा किए गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश हमशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा।तथा उनके जीवन मुल्य सदैव हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगे।इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव,मीनाक्षी यादव, भूपेंद्र सिंह,मनीष जादव,रूप सिंह आदि मौजूद थे।
सौरभ यादव
उपाध्यक्ष : अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ।