ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता अजमेर ग्रामीण कायड़ में आज समापन समारोह आयोजित हुआ।
स्काउट यूनिट लीडर व टीम प्रभारी रामदेव कालेल ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सराधना की बेटियों ने गोल्ड मेडल जीता । वॉलीबॉल टीम में नीलम खोजा ,साधना वैष्णव , दीपिका ,प्रियंका, आरती चौधरी ,सीमा माली ,अनुराधा चौधरी , निरमा ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य रेखा चौहान ने विजेता टीम को बधाई दी मीडिया प्रभारी व्याख्याता मेघराज मुंडवाड़िया ने बेटियों को इसी प्रकार मेहनत करने की प्रेरणा दी और जिला स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। सरपंच हरिकिशन जाट,आर एन रावत, राजकुमार शर्मा, मुरलीधर इनानी सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष अभिव्यक्त किया।
