*अणुव्रत समिति के नशा मुक्ति कार्यक्रम मे 700 छात्रों ने उत्साह पूर्वक निबंध प्रतियोगिता मे भाग लिया*

*आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न*
अजमेर शहर मे अणुव्रत समिति के तत्वावधान मे नशा मुक्ति अभियान के तहत नगर के विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक लेखन को बढ़ावा देने उद्देश्य से एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिसका विषय था,*”नशा – नाश का द्वार”* इस प्रतियोगिता मे शहर की विभिन्न स्कुलो के करीब 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस आयोजन से पूर्व अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा, मंत्री मनीष महनोत द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान प्रिंसिपल अथवा प्रधानाध्यापक जी से सम्पर्क कर इस आयोजन के संबंध मे उनकी सहमति प्राप्त की गईं । ततपश्चात तेरापंथ सभा के मंत्री विपिन जैन एवं अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा द्वारा स्कूल की प्रार्थना सभा मे विद्यालय के स्टाफ एवं
विद्यार्थीयो को आचार्य श्री तुलसी द्वारा पर्वर्तित अणुव्रत आंदोलन तथा नशा मुक्ति अभियान के बारे सम्बोधित किया । छात्रों ने भी विभिन्न माध्यम से अध्ययन कर अपने गुरु जनों, कक्षा अध्यापक तथा अभिभावकों से चर्चा कर प्रतियोगिता के लिए तैयारी करके पूर्ण मनोयोग के साथ निबंध लेखन प्रतियोगिता मे भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा ने विभिन्न विद्यालयों का निरिक्षण किया. फोटोग्राफ लिए तथा स्कूल स्टॉफ एवं संस्था प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया । प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पारितोशिक प्रदान किये जायेंगे । पुरुष्कार वितरण समारोह माह सितंबर मे पर्यउषण से पूर्व आयोजित किया जायेगा। इस सफल आयोजन मे सहयोग के लिए अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी एल सामरा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!