नो बैग डे कार्यक्रम का ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सराधना का निरक्षण

राजकीय विद्यालयों में विधार्थियो के सर्वागीण विकास के लिए आयोजित होने वाले शनिवारिय कार्यक्रम पर आयोजित गतिविधियों का निरक्षण जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर ग्रामीण कलिंद नंदिनी शर्मा द्वारा किया गया।
स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल ने बताया की आज के कार्यक्रम के अंतर्गत विधार्थियो को प्रभारी नीलम हंजावनी ने गुड टच व बेड टच के बारे में जागरूक किया। स्काउट गाइड ने स्व अनुशासन के साथ गतिविधियों में भाग लिया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजमेर ग्रामीण कलिंद नंदिनी शर्मा ने सराधना में आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण कर विधार्थियो के संग अपनत्व का भाव जगा नृत्य गाना आदि सरल तरीको से जागरूक किया व सतर्क रहकर जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित किया ।इस दौरान आर एन रावत ,मनोज शर्मा प्रिया सुराना प्रेमा बानिया गीता सरोज बंशीवाल रईसा बेगम आदि ने आडियो वीडियो चार्ट माध्यम से जागरूक किया।
प्रधानाचार्य रेखा चौहान छात्रो को सजग रहने का आहान कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!