मोदी के भाषण से कार्यकर्ताओं में हुआ जोश और उत्साह का संचार, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का लिया संकल्प = देवनानी
अजमेर 25 सितंबर । भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन मौके पर जयपुर जिले के दादिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी की अगुवाई में सर्वाधिक कार्यकर्ता पहुंचे। पीएम की सभा में शामिल होने के लिए अजमेर उत्तर के सभी 41 शक्ति केंद्र से बसों के अलावा कई कार्यकर्ता निजी वाहनों के जरिए भी सभा स्थल पर पहुंचे। विधायक देवनानी ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण के बाद कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और उत्साह का संचार हुआ है जिसके जरिए प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी मेहनत लगन के साथ काम करेगा और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ मैदान में उतरेगा। देवनानी ने कहा कि जिस तरीके से पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार को घेरा है उससे आम जन में पहले से पनपी नाराजगी और ज्यादा गहरी हुई है और इस जंगलराज से मुक्ति के लिए प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाकर डबल इंजन के सहारे प्रदेश को विकास की राह में देश के अग्रणी राज्यों में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करना लक्ष्य रहेगा। देवनानी ने कहा कि पीएम मोदी की सभा के बाद प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और पिछले 5 सालों से गहलोत सरकार से परेशान जनता अब परिवर्तन के हुंकार भर चुकी है।
देवनानी ने कहा कि पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिला। गणेश चतुर्थी के मौके पर नई संसद से देश की आधी आबादी महिलाओं के लिए 33 फ़ीसदी आरक्षण को पास करने पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने सभा स्थल पर अपनी भागीदारी निभाई और पीएम मोदी का ऐतिहासिक अभिवादन और अभिनंदन किया । देवनानी ने कहा कि पीएम मोदी की अगवाई में देश हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें महिलाओं की बराबरी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही महिलाओं के आरक्षण का यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
देवनानी ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा को ऐतिहासिक रूप से सफल बताते हुऐ बड़ी संख्या में पहुंचे विधानसभा के कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों की पालना करें और परिवारवाद और अहंकार में डूबी सरकार प्रदेश के इतिहास की सबसे भ्रष्ट गहलोत सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकने के लिए कमर कसकर चुनावी अभियान में जुट जाऐं।