आगरा। आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मोती कटरा स्थित राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें संस्थान के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. संजीव कुमार लवानिया ने कहा कि हम सभी देश के नागरिकों को अपने वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उन्होंने कहा कि अगर हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो वहां बीमारियां नहीं पनपेंगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से निदेशक डॉ. संजीव कुमार लवानिया, डॉ. भरत बजाज, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव् , डॉ. माहेश्वरी, ब्रह्मानंद राजपूत, ब्रजेश कुमार, आनंद कुमार, दामोदर सिंह, गजेंद्र बंसल, विशाल सक्सेना, पवन कुमार, पंकज कुमार, सुमनबाला, शिवोम, विशाल, शिव कुमार, अनूप, सनी, सूरज, विनय, सुनील, अभिषेक, श्याम सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
