गांधी जयंती पर केंद्रीय बस स्टैंड पर विशेष स्वच्छता अभियान कल 2 अक्टू को

शहर विभिन्न संस्थाऐं व युवा लेगें भाग
अजमेर 01 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक आस्थाओं की नगरी अजमेर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए द सोसायटी ऑफ यूनिक अजमेर के तत्वावधान में 02 अक्टूबर को केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में शहर की अनेक सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षणिक एवं अन्य संस्थाएं भाग ले रही है। जन-जन के नायक एवं देश के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है।
द सोसायटी यूनिक ऑफ अजमेर के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 अक्टूबर 2023 को प्रातरू 7 से 12 बजे तक केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में एक विशाल स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें शहर की युवा पीढ़ी से लेकर पुरूष, महिलाएं एवं बुजुर्ग लोग भारी संख्या में भाग लेंगे संस्था द्वारा आयोजित वॉल पेंटिग व रील प्रतियोगिता का भी आयोजित किया जाएगा एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये जायेगे।
अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय बस स्टेंड परिसर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर में साफ सफाई, रंगाई पुताई विश्राम गृह, शौचालयों की विशेष सफाई की जाएगी, अनेकों स्थानों पर सफाई की जायेगी, यात्रियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु जागरूक करना, कूड़े करकट को यथा स्थान पर निस्तारण करने का आग्रह किया जाएगा।
संस्था के सचिव राजेश बंसल के अनुसार सभी शहर वासियों से अपील की अधिक से अधिक संस्थाऐं व शहर के नागरिक इस अभियान से जुड़े।
राजेश बंसल
9829072525

error: Content is protected !!