लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आओ गांव चले सेवा करे एवम आवशयता अनुरूप सेवा के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी, लायन मधु पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की सदस्याओं,क्लब के पूर्व सदस्य घनश्याम सोनी एवम अन्य भामाशाहों के सहयोग से उदयपुर ग्रामीण के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गांव गोराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 51 जरूरतमंद छात्राओ के लिए सलवार, कुर्ता, दुपट्टा एवम खाद्य सामग्री का सामाजिक कार्यकर्ता गणेश पुरोहित के करकमलों द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को भेंट कराई गई
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि लायंस सेवा सप्ताह के दौरान क्लब द्वारा प्रतिदिन सामाजिक सरोकार के अंतर्गत सेवा दी जा रही है इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक घनश्याम सोनी ने जानकारी दी कि उन्हें ग्राम के अभिभावकों ने बताया कि यह प्रथम अवसर रहा जब कोई संस्था इस क्षेत्र में सेवा देने पहुंची क्लब की सेवा पाकर सभी छात्राओं में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई