समाज एवम देश का उत्थान हेतु नारी का सशक्त होना जरूरी

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा “लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत संस्कार पब्लिक स्कूल हाथीभाटा पर कार्यक्रम संयोजक लायन विनीता अग्रवाल के संयोजन में सशक्त नारी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर स्नेहलता शर्मा,शिक्षिकाओं सहित विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि प्रतिभागियों ने भाग लेते हुए सशक्त नारी को सुंदर जीवन का आधार बताया नारी सशक्त है तो जीवन सुंदर बन जाता है और समाज व देश का उत्थान होता है आदि बात का निष्कर्ष निकाला
इस अवसर पर लायंस क्लब आस्था के अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़, संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, संयोजक लायन विनीता अग्रवाल, सचिन लायन कमल बाफना, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन, लायन घेवर चंद नाहर , लायन स्नेहलता शर्मा,लायन राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!