सुश्री हर्षिता जैन को जिला कलेक्टर ने एक लाख का चेक देकर किया सम्मानित

(अशोक लोढ़ा)
केकड़ी। निर्मला कोठारी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर के दो छात्रों को राजस्थान मिशन 2030 हेतु आयोजित प्रतियोगिता में सुश्री हर्षिता जैन को भाषण एवं हेमराज कमेडिया को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर केकड़ी जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा द्वारा एक एक लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया।

निर्मला कोठारी शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर की बी.एड. की छात्रा सुश्री हर्षिता जैन को राजस्थान मिशन 2030 हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया। सुश्री हर्षिता जैन सावर निवासी किरण, कुशल सिंह चोरडिया की सुपुत्री है ।

निर्मला कोठारी कॉलेज सावर के निदेशक सत्यनारायण न्याति ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में जिले के 11 महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसने दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान निर्मला कोठारी कॉलेज, सावर के छात्र रहे ।

error: Content is protected !!