– पुलिय लाईन स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रथम तल पर निर्मित दो हॉल, पुरूष व महिला शौचालयों का किया लोकार्पण
अजमेर 08 अक्टूबर। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने आज शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रथम तल पर निर्मित दो हॉल, पुरूष व महिला शौचालयों का लोकार्पण किया। यहां पर विधायक कोष से 20 लाख की राशि स्वीकृत की थी निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आज उसका फीता काटकर लोकार्पण किया । देवनानी ने बताया की यहां पर दो बड़े हॉल और पुरुष-महिला शौचालय का निर्माण किया गया है ,जिसमे से एक हाल का उपयोग वार्ड के और रूप मैं और दूसरा लैब के रूप में उपयोग होगा ।
विधायक देवनानी ने इसके साथ चिकित्सा सेवा विस्तार में विधायक कोष से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचशील में सोनाग्राफी (USG) मशीन के लिए 27.00 लाख राशि स्वीकृत की गई है जिसकी विततीय स्वीकृति जारी हो चुकी है और जल्द मशिन को स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित की जायेगी। उन्होनें बताया कि पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में 17 लाख लागत कि क्रिटिकल केयर एंबुलेंस और प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र वैशाली नगर में 07 लाख की लागत की ऑक्सीजन सप्लाई युक्त एंबुलेंस दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में कोरोना काल में 54 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया। इसी तरह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के भवन के प्रथम तल पर कक्ष का निर्माण करवाया गया जिस पर राशि 15 लाख खर्च हुऐ है। इसी क्रम में वैशाली नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली नगर में वार्ड और मेंडिकल स्टोर कक्ष के निर्माण में 20 लख रुपए खर्च किए। देवनानी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़वाली और वैशाली नगर में विधायक कोष से मेडिकल उपकरण खरीद कर प्रदान किए गए ताकि मरिजों को समय पर समुचित इलाज मिल सके।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिग्गी बाजार में कमरे के निर्माण व टीन शेड़ लगवाने के लिए विधायक कोष से 10.00 लख राशि स्वीकृत की गई है जिसका निर्माण कार्य अभी जारी
देवनानी ने बताया कि पूर्व में पंचशील नगर रामनगर वैशाली नगर माकड़वाली और कोटड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्रों नवीन भवनों के निर्माण में 9 करोड रुपए की लागत से भाजपा सरकार में करवाया गया।
प्रा.स्वास्थ्य केन्द्र पुलिस लाईन केन्द्र पर लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पार्षद रिंकू जादम, राजेन्द्र राठौड़, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र जादम, स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा, गौरीश शंकर, जगदीश प्रसाद शर्मा, संजीव चतुर्वेदी, अजय नरूका, वीजेन्द्र सोढा, तेजपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह भाटी, मनोहर लाल, राजेन्द्र प्रसाद, मदनसिंह टांक, नौरतमल गहलोत, रवि कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।