जैन मुनि प्रबल सागर के समर्थन में निकाली रैली

अजमेर। गुजरात के गिरनार तीर्थ में हमलावरों का शिकार बने जैन मुनि प्रबल सागर महाराज के समर्थन में मंगलवार को अजमेर का जैन समाज सड़कों पर उतरा और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आक्रामक तेवर के साथ काले झंडे हाथो में थाम कर मौन जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शित किया। बाद में समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कलेक्टर वैभव गालरिया को अपने हाथों से ज्ञापन देकर गिरनार तीर्थ क्षेत्र को आतंक मुक्त कराने की मांग की।
मंगलवार को सड़कों पर उतरे जैन समाज के लोगों ने हाथों में काले झंडे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लिखी तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। जैन समाज की मांग है कि इस मामले के आरोपियों के खिलाफ  कड़ी कार्यवाही की जाए और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले में जैन संतों से लिखित में माफी मांगें। इस पूरे मामले ने भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं को सकते में डाल दिया है, जो जैन समाज से ताल्लुक रखते हैं। जैन संत चिन्मय सागर महाराज के जैन नेताओं से भाजपा छोडऩे की अपील के बाद अधिकांश भाजपा के जैन नेता मीडिया से कन्नी काटते नजर आये, जिन्होंने मीडिया का सामना भी किया वे सीधे तौर पर चिन्मय सागर महाराज की अपील को उनका व्यक्तिगत मत करार देते रहे। पार्टी छोडऩे की अपील को इन नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया।
error: Content is protected !!