मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हेलीपेड पर किया स्वागत

अजमेर 15 नवंबर ( ) कांग्रेस की गारन्टी यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने अजमेर आये राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत का घुघरा हेलिपेड पर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद तथा शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर ने माल्यार्पण कर व शॉल औढाकर कर स्वागत किया तथा उन्हे संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपी l
हेलिपेड पर स्वागत करने के पश्चात शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, नौरत गुर्जर, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष पंकज छोटवानी, छोटुसिंह रावत, पार्षद हमीद चीता, तौफीक खान, हेमंत जसोरिया, भंवर सिंह राठौड़, राजा झांझरी, चितलेश बंसल, निमेश चौहान व गणेश चौहान, आरिफ खान, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, शमसुद्दीन, युनुस शेख, राजेश ओझा, महेंद्र कटारिया, एडवोकेट खेमचंद जोनवाल, कुलदीप प्रजापति, गिरीश आस्नानी, पुष्पेंद्र ओझा, सोना धनवानी, विश्वेश पारीक, निर्मल पारीक, जितेंद्र खत्री, नरेश सेन व सुनील सोलंकी आदि पदाधिकारियों ने श्री अशोक गहलोत का गाँधी भवन पर स्वागत किया तथा यहाँ से मदार गेट, क्लॉक टावर, पड़ाव, लाल कोठी, केसर गंज, मार्टिंडल ब्रिज, नसीराबाद रोड़, सेंट पॉल स्कूल तक गारन्टी यात्रा व जन सभा में शामिल हुए l

शैलेंद्र अग्रवाल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!