आज दिनांक 18 नवम्बर 2023 – मतदाताओं ने पूरा उत्साह और ऊर्जा के साथ डॉ. द्रौपदी कोली को समर्थन देते हुए केलों से तोला। इस अवसर में द्रोपदी कोली ने स्थानीय मतदाताओं को संबोधित करते हुए का अब समय आ गया है हमें जनता की विधायक पद पर बदलाव की मांग का समर्थन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर पुन अशोक गहलोत जी की सरकार बनाने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, पार्षद नरेश सत्यवान इत्यादि मौजूद रहे।
आज अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई अपनी टीम के साथ अजमेर पहुंचे जिनके साथ प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत भी पधारे। उन्होंने अपनी सेवादल टीम के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राजेंद्र स्कूल से लेकर डिग्गी बाजार तक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च किया एवं जगह मतदाताओं से चर्चा कर उनकी राय जानी। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को आवाहन किया कोली का टिकट सेवादल का टिकट है और हम सभी कार्यकर्ता को यह सीट हर हाल में जितनी है और प्रदेश के अशोक गहलोत के हाथ मजबूत करने हैं और सरकार बनाने में सेवादल की सहभागिता निभानी है उन्होंने सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी को अपनी टीम गठित कर काम में जुड़ जाने के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव प्यारीजान, मधु गुरुगु, बिहार प्रदेश अध्यक्ष रुचि सिंह, भारत यात्री विजेंद्र सागवान, दिल्ली की विशाखा शर्मा, अफरोज खान, बिहार प्रभारी प्रेम, प्रदेश सचिव हरियाणा सेवादल देशराज मेहरा, मुकेश सबलानिया, विनोद अग्रवाल, विष्णु गोद, धीरज बुंदेल, स्नेलता नागौरी, पुष्पा ट्रेलर, गायत्री इत्यादि मौजूद रहे।
भवदीया
(द्रोपदी कोली)
कांग्रेस प्रत्याषी