अजमेर । साध्वी अनादि सरस्वती ने कहा कि गोवंश की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है । गो वश में समस्त देवी देवताओं का वास होता है । साध्वी अनादि सरस्वती लोहागल स्थित श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित समारोह मे गो सेवकों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौमाता जहां पर निवास करती है वहां पर सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं ।
साध्वी अनादि सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार आज भी पहली रोटी गाय को दी जाती है। गोवंश की सेवा के लिए समाज में जागृति लाना आवश्यक है ।
इस अवसर पर श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला के अध्यक्ष समाजसेवी रंणजीत मल लोढ़ा संजय अतार अशोक पंसारी सत्यनारायण पालडिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
श्री पुष्कर गो आदि पशु शाला के सचिव संजय अतार ने बताया कि गोपाष्टमी पर आयोजित गोभक्ति उत्सव में प्रातः पुष्कर रोड स्थित गौशाला में गो पूजन एवं गोस्थल नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ, लोहागल गौशाला पर गो पूजन भजन संध्या एवं प्रसादी का आयोजन किया गया
गो भक्ति उत्सव पर आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक अशोक तोषनीवाल ने भजन गंगा प्रवाह कर श्रोताओ का मन मोह लिया। इस अवसर पर विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ पंडित संतोष शर्मा के सानिध्य में यज्ञ कर गो पूजन किया गया ।
इस अवसर पर रंजीत मल लोढा अशोक पंसारी कालीचरण खंडेलवाल चतुर्भुज गनेडीवाल शिवकुमार बंसल विष्णु चौधरी अमर सिंह राठौर विष्णु गर्ग दिनेश परणामी पूर्व पार्षद महेंद्र मित्तल राजेंद्र मित्तल अशोक शर्मा भूपेश सांखला सुभाष काबरा राजकुमार अग्रवाल विवेक मुणोत अंजू पंसारी रमेश अग्रवाल अशोक शर्मा सुबोध जैन दिनेश गोयल त्रिलोक अग्रवाल दीपक बिंदल मनीष माहेश्वरी लोकेश मुंशी प्रेम अग्रवाल अजय सोमानी सुनील भाटी गौरव गर्ग हरीश गिदवानी नरेंद्र तुनवाल रणवीर प्रताप सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
