ज्ञानचंद सारस्वत को चौतरफा मिल रहा है भरपूर समर्थन

अजमेर 20 नवम्बर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता के निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचन्द सारस्वत ने सेंशन कोर्ट, रेवन्यू बोर्ड, प्रेस क्लब, माकडवाली व विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया व कंेसरगंज में कार्यालय का उद्घाटन किया।
जन संपर्क के दौरान ज्ञानचंद सारस्वत ने कहा कि न तो किसी को जिताने ना किसी को हराने के लिए मैदान में हूँ, इस रण में मेरी जीत के लिए आश्वत हूँ मैं खुद जीतने के लिए जनता के टिकिट पर प्रत्याशी बना हूँ वोट देने वाली जनता जर्नादन के आशीर्वाद से विधायक बनने की ओर अग्रसर हूँ।
अजमेर के चहंुमुखी विकास के लिए खड़ा हुआ जनता व सभी समाज के वर्गों का अपार समर्थन मुझे प्राप्त हो रहा है। जीतकर सभी जाति बिरादरियों व मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का समाधान करूंगा।
मयंक दाधिच
7737682874

error: Content is protected !!