लियो क्लब बिजयनगर रॉयल ने रविवार दिनांक 19.11.2023 को बिजयनगर फोर्ट में दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा। जिसमे क्लब द्वारा स्नेह मिलन के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ फाइनल क्रिकेट मैच को बड़ी स्क्रीन पर सामूहिक रूप से देखते हुए दीपावली स्नेह मिलन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम के दौरान अल्प आग्रह पर प्रान्तपाल संजीव जी जैन के पधारने से कार्यक्रम में चार चांद लग गए प्रान्तपाल जी ने आशीर्वाद स्वरूप सभी का मार्गदर्शन किया तथा प्रान्तपाल जी द्वारा क्लब के श्रेष्ठ कार्य करने वाले सदस्यो को पिन एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया गया|
कार्यक्रम के दौरान लियो प्रांतीय कॉर्डिनेटर अमित जी लोढ़ा, लियो कन्वीनर अनिल जी भंडारी, लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन जी चोपड़ा, प्रांतीय सचिव अरिहंत जी बम्ब लियो क्लब विजयनगर रॉयल से मोहित कावडिया, संस्कार जैन, विमर्श जैन,आकाश गोखरू, मोहित पाटोदी, अंकुश जैन ,ऋषभ जैन, पुनीत कावड़िया, विकास गोखरू, चरित्र नाबेड़ा, सौरभ बाठिया, संयम रांका ,नितिन चपलोत, हर्षित नाबेड़ा,अक्षत जैन, निखिल जैन शशांक चोपड़ा ,अंकुश मुनोत,भानु प्रताप सिंह राठौड़ ,प्रिंस नाबेड़ा, मनदीप पगारिया,चिराग छाजेड़ शिवपाल लोढ़ा ,चिरायु पोखरना , नवीन जैन आदि क्लब साथी मौजूद रहे