विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

अजमेर l जन शिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा विश्व एड्स दिवस पर समीक्षा कैम्पस पवनसुत कॉलोनी मीरशाह अली में एक एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान की निदेशक श्रीमती श्वेता आनंद ने संभागियों को एच.आई.वी./एड्स विषय पर विस्तार जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमारी किन-किन वजह से होती हैं एवं इस बीमारी से बचाव के लिए हमें किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर वार्ड 62 के पार्षद नरेन्द्र तूनवाल ने संभागियों को एच.आई.वी./एड्स तथा इससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होने संस्थान द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना की।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा समीक्षा कैम्पस में संचालित ब्यूटीशियन एवं सिलाई प्रशिक्षण की प्रशिक्षणार्थियों सहित 65 संभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सिस्टर गीता करोल संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी ब्रजराज तूनवाल एवं लेखाकार रजन कनोजिया भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!