अजमेर, दिनांक 07-12-2023 राजस्थान महिला कल्याण मंडल अजमेर तथा विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के सयुंक्त तत्वाधान मे दिव्यांग वयस्कों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 16 दिसम्बर 2023 ( शनिवार ) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तक दिव्यांग रोजगार मेले का आयोजन अद्वैत शीघ्र हस्तक्षेपण केंद्र, पंचशील नगर, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के पास, अजमेर पर किया जा रहा है जिसमे विभिन्न रोजगारदाताओ द्वारा दिव्यांगों की योग्यता और क्षमताओं के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जायेगा अगर आप दिव्याङ्ग है, तो इस अवसर का लाभ लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप 9351233501, 9462327384 पर व्हाट्सेप संपर्क कर सकते है।