अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित : रेलसेवाएं रद्द/रेगुलेट रहेगी

उत्तर पष्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर जेठी-चित्रासणी स्टेषनों के मध्य ब्रिज संख्या 845 पर अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पष्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेषन से)
1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 15.12.23 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 16.12.23 को रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 14.12.23 को
14.12.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह जेठी स्टेषन पर 23 मिनट रेगुलेट रहेगी।

वरि. जनसम्पर्क अधिकारी

error: Content is protected !!