राजस्व मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत 127 प्रकरण निस्तारित

अजमेर 9 दिसम्बर / राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व मंडल के स्तर पर गठित विशेष बेंच के माध्यम से 127 प्रकरणों का निस्तारण किया जा सका।
मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि लोक अदालत का मण्डल परिसर में दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर राजस्व मंडल सदस्य(न्यायिक) अविनाश चौधरी व पूर्व आरएएस सुरेश सिंधी की बेंच ने आपसी समझाइश योग्य चिह्नित 814 प्रकरणों में से 127 का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका।
लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त निबन्धक श्रीमती प्रिया भार्गव, लोक अदालत के लिए मनोनीत श्री सुरेश सिंधी सहित राजस्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बराड़, वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र शर्मा एवम यज्ञदत्त शर्मा, राजस्व मंडल विभागीय समिति अध्यक्ष सुधीर शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवम अभिभाषकगण की मौजूदगी रही। लोक अदालत के सफल आयोजन में राजस्व मंडल के अधिकारियों, अभिभाषकगण व न्याय शाखा के अधिकारी व कार्मिकों का योगदान रहा।
लोक अदालत करवाई का रामपाल जाट सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने भी अवलोकन किया।

error: Content is protected !!