अजमेर, दिनांक 09 दिसम्बर 2023, प्रार्थना यौद्धा टीम अजमेर द्वारा मीनू स्कूल चाचियावास में आयोजित क्रिसमस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि फादर जे.के. शर्मा व विशिष्ट अतिथि साधना दीदी, सेला रोज,आईरिस रोज, क्षमा आर. कौशिक, राकेश कुमार कौशिक, तरूण शर्मा, डॉ. भगवान सहाय शर्मा आदि द्वारा किया गया। श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था दिव्यांग बच्चों के सामाजिक विकास को प्रतिवर्ष क्रिसमस का आयोजन करती है जिसमें दिव्यांगजन सजावट सामग्री तैयार कर विशेष सजावट करते हैं। दिव्यांग बच्चों ने सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया तथा प्रार्थना योद्वा टीम ने कव्वाली और क्रिसमस गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों का उत्साह बढाया साथ ही दिव्यांग बच्चों ने प्रभु यीशु परिवार की मनोरम झांकी सजाई फादर शर्मा ने प्रभु यीशु का संदेश सुनाकर क्रिसमस की जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रार्थना योद्वा टीम द्वारा मानव सेवा कार्य के लिए कौशिक दम्पत्ति को शॉल व साफा पहनाकर सम्मानित किया और सांता ने बच्चों व शिक्षकों को उपहार भेंट किए।
