आज, एलएमपीएस क्रिकेट ग्राउंड पर ऐतिहासिक हंड्रेड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता अजमेर जिले में पहली बार हो रही है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कोहली स्पोर्ट्स एंड होजरी के ओनर श्री प्रतीक कोहली रहे, विशिष्ट अथित्यो में राजश्री राठौड़ हेल्थ एंड वीलनेथ कोच, मयंक श्रीमाली फाउंडर सक्सेस एकेडमी रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
प्रतियोगिता में
इसमें रूटस क्रिकेट अकादमी, एमआई क्रिकेट अकादमी, फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, रॉयल क्रिकेट क्लब, ख्वाजा मॉडल क्रिकेट क्लब, और मंगल न्यूटन स्कूल, अर्जुन स्पोर्ट्स एकेडमी अजमेर रॉयल क्रिकेट अकादमी की टीमें भी भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता मे14 वर्ष के बच्चों के लिए एक विशेष टूर्नामेंट है, जहां एक टीम सिर्फ हंड्रेड बॉल्स खेलती है और हर बॉलर एक ओवर में सिर्फ 5 बॉल्स डाल सकता है।
आज का पहला मैच मंगल न्यूटन और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया।
पहले मैच में मंगल न्यूटन ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाए, जवाबी पारी खेलने उतरी फ्रेंड्स क्लब की पूरी टीम 80 रनों पर आउट हो गई। मंगल न्यूटन के खिलाड़ी कैफ ने 102 रन बनाए, जिन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से भी नवाजा गया
आज के दूसरे मैच में एकलव्य क्रिकेट अकादमी और अर्जुन स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए एकलव्य क्रिकेट अकादमी ने 115 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी अर्जुन स्पोर्ट्स को टीम ने
इस अनूठी प्रतियोगिता ने अजमेर जिले में क्रिकेट के प्रेमी बच्चों के लिए नई राह खोली है, जहां उन्हें अपनी टीम के साथ साझा करते हुए अपने हुनर का परिचय करने का अवसर मिला हैं।
यह प्रतियोगिता नहीं सिर्फ खेल क्षेत्र में माहिर खिलाड़ियों को मौका देने का साधन है, बल्कि इससे अजमेर जिले में क्रिकेट के प्रति रुझान को बढ़ावा मिलेगा। बच्चों में खेल की भावना और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए यह एक अद्वितीय पहल है।
इस प्रतियोगिता से सबको एक नया आदर्श मिलेगा, जहां स्पोर्ट्समैनशिप, टीमवर्क, और उत्साह की ऊँचाई पर पहुंचने का मौका मिलेगा। आने वाले दिनों में होने वाली मैचों से हम सभी को और भी रोमांचक और जनकराहित खेलों की उम्मीद है।
आयोजन सचिव शराफत खान, ने बताया प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम अपने अपने तीन लीग मैच खेलेगी।