आज दिनांक 27 दिसम्बर 2023 – सांप्रदायिक सद्भाव प्रेम भाईचारा संगठित व सहयोग के लिए पहचान वाली संस्था सर्वधर्म मैत्री संघ के वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन संत मैरी कान्वेंट स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्रीमान सी.आर मीणा, विशिष्ट अतिथि पारस गांधी सुपरीटेंडेंट हाई सिक्योरिटी जेल रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रकाष जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सभी धर्म की आध्यात्मिक प्रस्तुति दी गई वह सामाजिक सरोकार के तहत शहर में विशेष काम करने के लिए संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल की छात्रों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका ‘‘मंगल हुए जगत में’’ पर आधारित अति प्रशंसनीय रही। महंत श्यामसुंदर शरण देवाचार्य पंडित सुदामा जी, अनादि सरस्वती, पाठक महाराज पुष्कर, मोहम्मद अली बोहरा, मौलाना शमीम उल दोराई, फादर जोसेफ, फादर अमल, फादर कॉस्मो शेखावत, बौद्ध धर्म से बंटी बैरवाल, डॉक्टर लेखराज ज्योतिआना सहित कई धर्माधिकारी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष प्रकाश जैन व सचिव सिस्टर अनुषा ने आमंत्रित अतिथियों का माला पहनकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इसी क्रम में वर्ष 2023 की कुछ गतिविधियों को फ्लेक्स के माध्यम से दिखाया गया व कार्य का एक ब्रोषर का भी विमोचन करवाया गया।
इस अवसर पर शाला की प्राचार्य सिस्टर अनुषा को सभी धर्म गुरुओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा स्टार प्रिंसिपल ऑफ अजमेर से नवाजा। संस्था के वरिष्ठ सदस्य दिलीप सिंह छाबड़ा व डॉक्टर राकेश कटारा का प्रमोशन होने पर उनका भी अभिनंदन किया गया। सामाजिक सरोकार के तहत पर्यावरण की रक्षा के लिए विशेष कार्यक्रम करने वाले एडवोकेट कुलदीप का संस्था की तरफ से दुपट्टा व माला पहनकर अभिनंदन किया गया। अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान व काव्य उनकी पूरी टीम का अभिनंदन दुपट्टा व माला पहनकर किया गया। पूर्व उप-महापौर सोमरतन आर्य का भी माला व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में गुरु ग्रंथ साहब का वाचन किया गया। मुस्लिम समुदाय से कव्वाली की प्रस्तुति दी गई व जैन समाज की महिलाओं के द्वारा प्रशंसनीय भजन की प्रस्तुति दी गई। मदार की सिस्टर के द्वारा केरल सिंह गया। सभा को माननीय संभागीय आयुक्त व अनादि सरस्वती जी ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राकेश कटारा ने किया। इस अवसर पर संस्था के हुसैन मोतीवाला, अजीत दुआ, शहनाज, सिस्टर करुणा, कश्मीर सिंह, ओ.पी गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777
