राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर

वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम का शुभारम्भ एन. एस. एस. अधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा व श्रीमती कोमल गुप्ता व स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती पूजन व प्रार्थना से किया गया ।
अल्पाहार के पश्चात् श्रीमती प्रीति शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को क्रोशिये से स्वेटर व थाल पोश बनाना तथा पूर्व एन एस एस छात्रा सुश्री अंजली जांगिड़ ने स्मोकिंग कला द्वारा पर्स व कुशन बनाना सिखाया ।
द्वितीय सत्र में बस्ती में स्वयंसेविकाओं ने स्वास्थ्य विषयक चर्चा की । अधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा ने स्वास्थ्य एवं आधुनिक जीवन शैली विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को बताया कि बढ़ती हुई्र तकनीकी सुविधाओं ने हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित किया है अतः हमें अपनी ऋतुचर्या पूर्वक अपनाना होगा । साथ ही हमें सदैव अपने स्वास्थ्य के लिए सजग बनना होगा । आशुभाषण की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका श्री बाबूसिंह जी व सुश्री राशी सोनी ने निभाई ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!