व्यावसायिक वोकेशनल विद्यालयों में छात्र छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न जॉब रोल में ट्रेनिंग पश्चात विधार्थियो को औद्योगिक संस्था का कार्य अनुभव प्राप्त करने के लिए ट्रेनर कौशल मित्र व मंज़िल परियोजना के सहयोग से कक्षा 11 व 12 के विधार्थियो को 10 दिवसीय( 80 घंटो का) ऑन जॉब ट्रेनिंग इंटर्नशिप विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में दिया जा रहा है I
ट्रेनिंग व अस्सेस्मेंट पार्ट से आर एन रावत ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तबीजी के रिटेल व स्वास्थ्य व देखभाल ट्रेड के विद्यार्थी प्रशिक्षण इंटर्नशिप से जॉब रेडी हो रहे है I प्रशिक्षण में मंज़िल कार्यक्रम से धीरज सिंगोदिया एवं तबीजी विद्यालय व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी मुकुट विहारी व्यावसायिक प्रशिक्षक कृष्णकांत व विभिन्न सस्था प्रभारी सहयोग कर रहे है I
