श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर कार्यक्रम के प्रारम्भिक सत्र में प्रार्थनापूर्वक छात्राओं ने हार्टफुलनेस के तत्वाधान में आयोजित ध्यान क्रिया का प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा ने समसामयिकविषय पर चर्चा करके व्यावहारिक जीवन की गतिविधियों से अवगत करवाया । व्यावहारिक जीवन में प्रार्थना के महत्व को समझाया । अल्पाहार के पश्चात ‘अंग्रेजी माध्यम ही शिक्षा का एक मात्र विकल्प है’ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । द्वितीय सत्र में छात्रा अंजलि ने कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण देते हुए लेगिंग से मोजे बनाना सिखाया । बस्ती में जाकर अनुपयोगी से सामान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । भोजनावकाश पश्चात् केश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय ,ब्यावर