श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय, ब्यावर

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंदड़ा के विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा औद्योगिक भ्रमण हेतू आज श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में उपस्थित हुए । विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में संचालित बी.सी. ए. कोर्स एवं फैशन डिजाइनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के बारे मे विस्तृत जानकारी हासिल की । कम्प्यूटर संकाय के विभागाघ्यक्ष नवीन देवड़ा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न ऐपलीकेशन सॉफ्टवेयर प्रयोग करने की जानकारी प्रदान की । इसी क्रम में फैशन डिजाइनिंग की श्रीमती छवि गरवाल ने छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी बारिकियां बताते हुए भविष्य में इस क्षेत्र की असीमित संभावनाओं से अवगत करवाया । तथा मेकअप आर्टिस्ट सुश्री प्रियंका मंगरोला व श्रीमती सुमन अग्रवाल ने छात्राओं को बेसिक मेकअप का प्रशिक्षण दिया । समिति मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमाारा महाविद्यालय ब्यावर जिले में एक मात्र कन्या महाविद्यालय है जहाँ छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ इस तरह के रोजगारोन्मुखी कोर्सेज उपलब्ध है । इस दौरान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंदड़ा के श्री डगलाराम, श्री अनूप कुमार, श्रीमती माया कंसोटिया एवं मोहम्मद ततस्लीम शेख के साथ महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी से सम्बद्धता प्राप्त फैशन डिजाईनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट कोर्स का परिणाम आज जारी हुआ । छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है । समिति मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने सभी छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को उनके उम्दा प्रदर्शन हेतु बधाई प्रेषित की । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने शत-प्रतिशत परिणाम पर हर्श व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय,
ब्यावर (राज.)

error: Content is protected !!