शिक्षक संघ (सियाराम) ने सीईओ को भेजा ज्ञापन

जयपुर : 13 जनवरी / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को ज्ञापन प्रेषित कर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन के कारण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के दौरान सभी जिलों में मतदाता पंजीकरण हेतु क्लस्टर कैम्पों के आयोजन में 19 जनवरी की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है।संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 (6 से 22 जनवरी, 2024) के दौरान मतदान सूचियों का पठन आदि कार्यों के साथ विभिन्न तिथियों पर क्लस्टर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार 19 व 20 जनवरी 2024 को शिक्षकों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन भी किया जा रहा है। राज्य में BLO व सुपरवाइजर के रूप में अधिकांश तौर पर शिक्षक ही नियुक्त है। 19 जनवरी को क्लस्टर केम्प के आयोजित होने से, राज्य के अधिकांश शिक्षक जो BLO व सुपरवाइजर के रूप में नियुक्त हैं,राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलनों में भाग नहीं ले पाएंगे।संगठन ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलनों के 19-20 जनवरी को आयोजन के कारण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के दौरान सभी जिलों में मतदाता पंजीकरण हेतु क्लस्टर कैम्पों के आयोजन में 19 जनवरी की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है।संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा की राज्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से फोन पर हुई वार्ता में उन्हें तिथि परिवर्तन का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!