श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शोभायात्रा 21 जनवरी रविवार को

रामदरबार की जीवित झांकी सहित कई भव्य आयोजन
आज दिनांक 20 जनवरी 2024 – अयोध्या नगरी में दिनांक 21 जनवरी 2024 सोमवार को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अजमेर में कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर रामगंज में भी मंहत शषी गिरी जी महाराज के सानिध्य में भव्य व विषाल आयोजन किये जायेगे।
यह जानकारी देते हुए सचिव सागर मीणा ने बताया कि कल होने वाले कार्यक्रम की श्रंृखला में गठबीठली महादेव मंदिर तारागढ़ से सांय 4ः00 बजे विषाल भव्य शोभायात्रा ढोल-ढमाको, गाजे-बाजे के साथ सैकड़ो श्रृद्धालुओं की उपस्थिति में प्रारम्भ की जायेगी। शोभायात्रा में दो रथ, दो घोड़े, काली के दो अखाड़े, वानर सेना, डी.जे. सहित रामदरबार की जीवित झांकी, रथ में संत व महात्मा विराजमान होगे। शोभयात्रा रविवार को सांय 4ः00 बजे गठबीठली महादेव मंदिर तारागढ़ से प्रारम्भ होकर रामगंज थाने होते हुए ब्यावर रोड चंुकी चौकी से ब्यावर रोड सब्जी मंडी होते हुये भगवान देव नारायण मंदिर पहंुचेगी। जहॉं मंदिर परिवार की ओर से भव्य आरती की जायेगी तत्पष्चात् शोभायात्रा रामगंज मुख्य बाजार भ्रमण करती हुई गुरूद्वारे से होकर कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर पर सांय 7ः00 बजे पहंुचेगी। शोभायात्रा में जिसमें संत, महाराज, महिलाऐं, पुरूष व बच्चे शामिल रहेगे। शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया जायेगा। शोभायात्रा के समापन पर मण्डल मंहत शषीगिरी महाराज द्वारा आरती उतारी जायेगी एवं विषाल पोषबड़े का आयोजन कर सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जायेगा।
म्ंाहत शषीगिरी जी महाराज ने शोभयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की।
भवदीय
(सागर मीणा)
मो. 9602935113

error: Content is protected !!