श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान मे आज समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती आशा जैन शुभम व विम्मी जैन के सहयोग से दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडलीघर की 30 दिव्यांग बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन कराकर उनकी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के इस अवसर पर कहा कि ऐसी दिव्यांग बालिकाओं को प्यार दुलार की आवश्यकता है जिससे वे अपने आप को वंचित ना समझे राष्ट्रीय संत एवम गो रक्षक श्री कृष्णानन्द जी महाराज के आशीर्वाद से शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाली इन दिव्यांगनाओं के मध्य सेवा करने से आत्म संतुष्टि का अनुभव होता है जिसे समिति की सदस्याएं आगे भी जारी रखना चाहेगी
इससे पूर्व लाडली घर लाडली घर प्रशासन ने समिति सदस्याओं का पीताम्बरी ओढ़ाकर स्वागत किया
*मनीष पाटनी,अजमेर*
